कुरावली में शनिवार देर शाम एक युवक ने शराब के नशे में अपनी बाइक में आग लगा दी। सड़क किनारे खड़ी बाइक चंद सेकेंड में आग का गोला बन गई और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई। यह घटना नगला चिरौंजी अशोकपुर सोनई भट्टा के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने बाइक की पेट्रोल टंकी का पाइप खींचकर उसमें आग लगाई। आग लगने के बाद पेट्रोल ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोग जमा हो गए, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण कोई भी उसे बुझाने की हिम्मत नहीं कर सका। इस पूरी घटना का एक राहगीर ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक धू-धू कर जल रही थी और लोग दूर खड़े होकर देख रहे थे। युवक की पहचान शिवा पुत्र महावीर नट के रूप में हुई है, जो कुरावली थाना क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के पीछे अस्थाई रूप से रहता है। बताया गया कि शिवा नशे की हालत में था। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवा और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
https://ift.tt/SaB0XgQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply