उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने मुजफ्फरनगर का दौरा किया। उन्होंने गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मुख्यालय पर आयोजित ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। मंत्री तोमर ने सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों, विशेष रूप से छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि देश, धर्म और न्याय के लिए किसी भी आयु में प्राण न्योछावर करने वाला ही सच्चा वीर बलिदानी होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इन बलिदानों को छिपाने का प्रयास किया। हालांकि, केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद 26 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में घोषित किया गया। अब यह दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, जो युवा पीढ़ी को साहस, त्याग और धर्म रक्षा की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सोमेंद्र तोमर ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठा रही है। मंत्री ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर पूरे देश में व्यापक आक्रोश है, लेकिन विपक्षी दलों के किसी भी नेता ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाया।
https://ift.tt/pPVXxfE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply