पूर्णिया में ग्रुप लोन के बढ़ते कर्ज से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। घर की स्थिति खराब होने की वजह से युवक ने 60 हजार का लोन ले रखा था। लोन एजेंट से तंग आकर आखिर में युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मवेशी पट्टी की है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग टीओपी के गुलाबबाग मवेशी पट्टी निवासी हिराधन मल्लिक के बेटे श्रवण मल्लिक के रूप में हुई है। 5 साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी, जिससे 4 साल का बेटा भी है। परिजन बोले- कुछ महीने पहले ही 60 हजार का ग्रुप लोन लिया था मृतका के परिजनों ने बताया कि श्रवण मल्लिक आर्थिक तौर पर बहुत गरीब था। घर खर्च के लिए कुछ ही महीने पहले श्रवण मल्लिक ने 60 हजार हजार का ग्रुप लोन लिया था। रोजाना के 400 रुपए की कमाई से किसी तरह घर चलता था। जिस वजह से वो किस्त भरने में असमर्थ था। घर की माली हालत काफी खराब हो गई थी, जिस वजह से किस्त नहीं भर पा रहा था। ग्रुप लोन वाले गाली गलौज और जलील करते थे। बीते दिनों कर्ज देने वाला शख्स घर आया था। इस पर युवक ने उससे सप्ताह भर का समय मांगा था। पर रुपए नहीं पाया था। पत्नी सुबह जरूरी काम से घर से बाहर निकली थी। वापस लौटने पर पति को फंदे से झूलता पाया। जिस वक्त ये घटना घटी, बच्चा बाहर खेल रहा था। पोस्टमॉर्टम को पूर्णिया जीएमसीएच भेजा जानकारी देते हुए गुलाबबाग टीओपी प्रभारी और सदर थाना के अपर थाना अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया पुलिस मौके पर पहुंची थी, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/IGVrUM3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply