गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के डबुर पंचायत अंतर्गत डुमरा रेलवे गुमटी के पास शनिवार को एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, रेलवे गुमटी के समीप पुल निर्माण कार्य चल रहा है। इसी कारण वाहनों के आवागमन के लिए एक अस्थायी बाईपास मार्ग बनाया गया है। यह बाईपास मार्ग नया होने के कारण इसकी मिट्टी पूरी तरह से सुदृढ़ नहीं थी। थाना प्रभारी सुदेह कुमार ने बताया कि डस्ट से लदा हाइवा ट्रक इसी अस्थायी बाईपास मार्ग पर मिट्टी के किनारे से गुजर रहा था। इसी दौरान मिट्टी धंस गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही कोंच थाना प्रभारी सुदेह कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की कि ट्रक चालक पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/VlCbtOk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply