बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में भारत में जनाक्रोश देखा जा रहा है। हाल ही में बांग्लादेश में राजू दास नामक एक हिंदू युवक की हत्या के बाद यह आक्रोश और बढ़ गया है। इस घटना और अन्य अमानवीय कृत्यों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में, शनिवार को बक्सर जिले के चौसा नगर पंचायत के बारे मोड़ चौक पर भाजपा युवा मोर्चा चौसा नगर मंडल ने एक विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के झंडे के प्रतीक और वहां के प्रधानमंत्री के पुतले का दहन कर अपना विरोध जताया। ‘अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करो’ जैसे नारे लगाए गए प्रदर्शनकारी युवाओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ‘हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’ और ‘अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करो’ जैसे नारे लगाए गए। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन है, और बांग्लादेश सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। ”बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या बेहद निंदनीय और शर्मनाक” मौके पर मौजूद मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने अपने बयान में कहा, “बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हम मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। यदि यह सिलसिला नहीं रुका तो हमारा आंदोलन और तेज होगा।” गंभीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाया जाए पाण्डेय ने भारत सरकार से भी अपील की कि इस गंभीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाया जाए और बांग्लादेश सरकार पर आवश्यक दबाव बनाया जाए। इस विरोध प्रदर्शन में रिंटू पाण्डेय, रिंकू पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, धनोज चौबे, नीलेश पाण्डेय, हरे कृष्णा श्रीवास्तव, रवि यादव, सुंदरम चौबे, कमलेश पाण्डेय, विजय जायसवाल, रामप्रवेश दुबे, कश्यप विकास, राकेश चौबे और गुड्डू तातवा सहित बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/UFZ57Nd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply