कटिहार में ‘मेरा युवा भारत’ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आयोजित दो दिवसीय समूह प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। यह प्रतियोगिता कोशी रेलवे फुटबॉल क्रीड़ा मैदान, कटिहार में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना और खेलो इंडिया कोच प्रवीण कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं। खेलों से युवाओं में अनुशासन और टीम भावना विकसित होती है। जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना ने बताया कि इस समूह प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इससे उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्राप्त होगा। कोलासी एफसी क्लब ने विजेता का खिताब जीता प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल स्पर्धा में कोलासी एफसी क्लब ने विजेता का खिताब जीता, जबकि गार्डों एफसी क्लब उपविजेता रहा। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ‘मेरा युवा भारत’ के एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल और माय भारत युवा स्वयंसेवक कुणाल कुमार, अंजली कुमारी, संजना कुमारी, स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, आनंद कुमार तथा आशुतोष कुमार सहित कई अन्य स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
https://ift.tt/y9uYpgw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply