मेरठ के हस्तिनापुर सीट से भाजपा विधायक और राज्यमंत्री दिनेश खटीक के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी यूपीऔर सदस्य योगी जाटव ने कहा कि जनता चुनाव में दिनेश खटीक को सबक जरुर सिखाएगी। जिस तरह भाजपा विधायक ने हस्तिनापुर की धरती का अपमान कर इसका चीरहरण किया है। शनिवार को योगी जाटव ने मेरठ में पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर इस प्रकरण पर नाराजगी जताई। मंत्री ने किया हस्तिनापुर का चीरहरण मेरठ ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश (SC विभाग), AICC सदस्य योगी जाटव ने कहा कि भाजपा विधायक ने हस्तिनापुर की पावन धरती को श्रापित कहकर उसका अपमान किया है। ये वो धरती है जो अखंड भारत की राजधानी रही है। जो श्री कृष्ण भगवान जी की कर्मस्थली रही है। महाभारत कालीन द्रौपदी का चीरहरण किया लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भाजपा के मंत्री ने हस्तनापुर की धरती का ही चीरहरण कर दिया। ऋषि दुर्वासा के श्राप से नहीं बचेंगे दिनेश खटीक भारतीय जनता पार्टी के मंत्री दिनेश कुमार को हस्तनापुर की जनता ने दो बार विधानसभा में भेजने का काम किया और इसी वजह से वो सरकार में दूसरी बार मंत्री भी हैं। कहा मैं हर कदम पर यहां कि आम जनता के साथ उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम हमेशा करता रहूंगा। यह अपमान हमारा अपमान है। हम इसे सहन नहीं करेंगे। हम इनके बयान की घोर निंदा करते हैं। यहाँ ऋषि दुर्वासा के द्वारा प्राचीन शिवलिंग स्थापित है।उनके श्राप से भी ये लोग बच नहीं पाएंगे। कांग्रेस करती है घोर निंदा ज़िला प्रवक्ता सय्यद आमिर ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा उस पवित्र भूमि को अपमानित किया जहां की जनता ने उनको विधानसभा मे भेजने का काम किया और मंत्री पद पर भी इसी वजह से असीन है कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। जनता जरुर सबक सिखाएगी वहीं सुनीता मंडल (ज़िला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी हस्तिनापुर विधानसभा) ने कहा जिस हस्तिनापुर से जंग लड़कर जीत का तिलक लगाया और राज हासिल किया ऐसी पावन पवित्र धरती के बारे में यह इतना सब कुछ कहने वाले होते कौन हैं? यह देवताओं की धरती को भी नहीं छोड़ रहे हैं मैं अपील करती हूं हस्तिनापुर वासियों से की इतनी कटु शब्द कहने वाले विधायक को आने वाले चुनाव में सबक सिखाएं। ये रहे मौजूद इस अवसर पर राकेश कुशवाह, अरुण कौशिक, तरुण शर्मा, अवनीश पंवार, संदीप वशिष्ठ, उवैस अंसारी, अताउल्ला शेख आदि मौजूद रहे।
https://ift.tt/QrKgVCZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply