DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अलीगढ़ में जुए ने कराया दोहरा हत्याकांड:दोस्त ने होटल संचालक और साथी की गोली मारकर हत्या की

अलीगढ़ में जुए में हारे पैसे वापस न देने के चलते दोस्त ने ही होटल संचालक और उसके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी धर्मेंद्र ने थार गाड़ी खरीदने के बहाने होटल संचालक को महरावल पुल पर बुलाया। वहां पर पहुंचते ही धर्मेंद्र और होटल संचालक कार में सवार हो गए। होटल संचालक कार चला रहा था और आगे की सीट पर उसका साथी बैठा था। कुछ दूरी तय करने के बाद धर्मेंद्र ने कार रोकी और पहले बॉबी को तीन गोलियां मार दीं। राज खुलने के डर से धर्मेंद्र ने मोहित को भी गोली मारकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा शनिवार को एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन में किया। वारदात से जुड़ी तस्वीरें देखिए- अब पढ़िए पुलिस ने क्या कहा? जुए में धर्मेंद्र ढ़ाई लाख रुपए हार गया था
पुलिस ने बताया- बन्नादेवी क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर के निवासी होटल संचालक बॉबी जुए का आदी था। इसी कारण उसका संपर्क धर्मेंद्र उर्फ धलुआ से हो गया। धर्मेंद्र पुत्र ओमप्रकाश थाना लोधा क्षेत्र के गांव जिरौली डोर का रहने वाला है और वह भी जुआ खेलता था। जुए में धर्मेंद्र ने बॉबी से लगभग ढाई लाख रुपए हार गए। इसके बाद बॉबी लगातार धर्मेंद्र से पैसे लौटाने का दबाव बनाता रहा। धर्मेंद्र के पास एक कार थी। उसने बॉबी से वह कार बिकवाने को कहा। बॉबी ने डेढ़ लाख रुपए में कार बेचवा दी, लेकिन पैसे धर्मेंद्र को देने के बजाय खुद रख लिए। इसके बाद धर्मेंद्र ने बाकी बचे लगभग एक लाख रुपए की भी मांगने लगा। लगातार दबाव और परेशान होने के कारण धर्मेंद्र ने बॉबी की हत्या की साजिश रच डाली। थार खरीदने के बहाने बॉबी को बुलाया
योजना के तहत धर्मेंद्र ने बॉबी से कहा कि वह उसे थार गाड़ी दिलवा दे, गाड़ी मिलते ही वह पूरे पैसे चुका देगा। बॉबी ने गाजियाबाद से सेकेंड हैंड थार दिलवाने की बात कही। इसी सिलसिले में 24 दिसंबर को सारसौल निवासी जमील से एक कार भाड़े पर ली गई। इस कार से बॉबी धर्मेंद्र को थार खरीदने ले जाने वाला था। बॉबी ने अपने दोस्त के साथ होटल में पार्टी की
25 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे बॉबी अपने गांव के दोस्त मोहित के साथ अपने होटल चला गया। यहाँ दोनों ने पार्टी की। इसी दौरान धर्मेंद्र ने बॉबी को गाजियाबाद आने के लिए फोन किया, लेकिन बॉबी पहले जाने को तैयार नहीं था। कई बार कॉल करने के बाद बॉबी तैयार हो गया और मोहित को भी साथ लेकर निकल पड़ा। बॉबी को 3 गोली मारी वहीं, धर्मेंद्र ने अपने गांव के ही दोस्त बोस प्रताप सिंह उर्फ देव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इसमें हरीश और उसके दो अन्य साथियों को भी शामिल किया गया। योजना के अनुसार बॉबी को महरावल पुल पर अकेले बुलाया जाना था, लेकिन वह अपने दोस्त मोहित को भी साथ ले आया। महरावल पुल पर पहुंचते ही धर्मेंद्र और बॉबी कार में सवार हो गए। बॉबी कार चला रहा था और मोहित आगे कंडक्टर सीट पर बैठा था। कुछ आगे बढ़ते ही धर्मेंद्र ने कार रोकी और पहले बॉबी को तीन गोलियां मारीं। राज खुलने के डर से उसने मोहित की भी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों शवों को कार की पीछे की सीट पर डाल दिया गया। कार को थाना गभाना के सोमना मोड़ से होते हुए खैर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर ले जाया गया और दोपहर करीब दो बजे सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया। बाइक से पीछे-पीछे आए थे आरोपी
कार के पीछे हरीश अपने साथियों के साथ हीरो HF डीलक्स बाइक से चल रहा था। कार सड़क किनारे खड़ी करने के बाद सभी आरोपी बाइक से फरार हो गए। शाम करीब 4 बजे ग्रामीणों ने कार में कोई हलचल नहीं देखी तो उन्होंने 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से दोनों शव बरामद किया। 150 CCTV खंगाले, GPS से खुला राज
घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना खैर पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग देहात की संयुक्त टीमें बनाई गईं। पहले जंगलों में तलाशी ली गई, लेकिन सुराग सड़क मार्ग से मिले। पुलिस ने घटनास्थल तक आने-जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 150 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। कार में लगे जीपीएस से भी रूट ट्रेस किया गया। फुटेज में एक हीरो HF डीलक्स बाइक बार-बार दिखाई दी। सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन से कड़ियां जुड़ती गईं और पुलिस गोंडा रोड नहर पुल तक पहुंच गई। डैश बोर्ड से 50 हजार रुपए बरामद एसएसपी ने बताया- कार के डैश बोर्ड में 50 हजार रुपए रखे थे। इनमें से 25 हजार रुपए हरीश और उसके दो साथियों ने ले लिए, जबकि 25 हजार रुपए धर्मेंद्र और बॉबी ने रख लिए। शुक्रवार देर रात पुलिस ने हत्या में शामिल बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर खून से सने कपड़े, जूते और 24 हजार रुपए भी बरामद किए गए। अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। इसके अलावा बॉबी के होटल से आपत्तिजनक साक्ष्य भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। यदि जांच में होटल या किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। —————— ये भी पढ़ें- PCS अफसर के बेटा-बेटी, सास समेत 4 की मौत:कमरे में अंगीठी जलाकर सोए, वाराणसी से छुट्टियां मनाने बिहार गए थे वाराणसी के PCS अफसर के मासूम बेटे, बेटी, सास और साढ़ू के बच्चे की मौत हो गई। उनकी पत्नी और साले-साली की हालत गंभीर है। अफसर की पत्नी छुट्टियां मनाने बच्चों के साथ बिहार के छपरा गई थीं। ठंड से बचने के लिए परिवार शुक्रवार रात अंगीठी जलाकर सो रहा था। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/JvTh5dl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *