DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा में साल आखिरी वीकेंड पर भीषण जाम:20 मिनट के रास्ते में लगे 2 घंटे, एमजी रोड, वीआईपी रोड सहित सभी जगह रेंगते दिखे वाहन

आगरा में साल के आखिरी वीकेंड पर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। शहर में मेट्रो निर्माण, गंगाजल पाइपलाइन डालने के काम और जगह-जगह बैरिकेडिंग के कारण कई सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। इसके अलावा शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से भी पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही। वीआईपी रोड, यमुना किनारा रोड और एमजी रोड जैसी मुख्य सड़कों पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। खासकर हाथी घाट रोड पर पालीवाल पार्क से जीवनी मंडी जाने वाले रास्ते में लंबा जाम लग गया, जो ताज पश्चिमी गेट तक फैल गया। जहां आमतौर पर यह सफर 20 मिनट में पूरा हो जाता है, वहीं लोगों को करीब 2 घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। करीब 3 किलोमीटर तक वाहन धीरे-धीरे चलते रहे और लोग काफी परेशान नजर आए। फतेहाबाद रोड पर पाइपलाइन कार्य से बढ़ी परेशानी फतेहाबाद रोड की एक लेन पर गंगाजल पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है। इसके चलते दोनों ओर का ट्रैफिक एक ही लेन से निकाला जा रहा है। प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन की व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके बावजूद जाम की स्थिति बनी रही। शॉर्टकट पड़ा भारी, 500 मीटर चलकर लौटना पड़ा फतेहाबाद रोड पर जाम से बचने के लिए कुछ वाहन चालक बसई चौकी की ओर से एमजी रोड की तरफ गलत दिशा से जाने लगे। हालांकि, करीब 500 मीटर आगे जाकर बैरिकेडिंग के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। इससे न सिर्फ समय बर्बाद हुआ, बल्कि जाम और बढ़ गया। एमजी रोड: रोज़ की तरह आज भी ठप एमजी रोड, जिसे शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है, आम दिनों में भी जाम की समस्या से जूझती रहती है। मेट्रो निर्माण के चलते की गई बैरिकेडिंग की वजह से यहां रोज़ाना वाहनों की रफ्तार धीमी रहती है। लेकिन शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन ने हालात और बिगाड़ दिए। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में जगह-जगह रैलियां और कार्यक्रम हुए, जिसके चलते एमजी रोड पर ट्रैफिक बार-बार रोका गया। पहले से ही सीमित सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक था, ऐसे में जाम पूरी तरह ठप की स्थिति में पहुंच गया। कई जगहों पर वाहन लंबे समय तक खड़े रहे और लोग परेशान नजर आए। लोगों ने जताई नाराजगी जाम में फंसे लोगों का कहना था कि उन्हें पहले से जानकारी नहीं थी कि बैरिकेडिंग इतनी लंबी है। इसी वजह से वे उस रास्ते पर आ गए, लेकिन अब वापस लौटना पड़ रहा है। लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था और पूर्व सूचना की कमी पर नाराजगी जताई।


https://ift.tt/LfcF2mI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *