अरवल जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने 27 दिसंबर 2025 को सोनवर्षा क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को लेकर भूमि की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन और स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित स्थल की भौगोलिक स्थिति, उपलब्ध भूमि का रकबा, भूमि की प्रकृति, आवागमन की सुविधा, बिजली और जल स्रोत सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने अंचल और राजस्व अधिकारियों से भूमि स्वामित्व, विवाद रहित स्थिति तथा अभिलेखों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र का विकास जिले में रोजगार सृजन, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और निवेश को आकर्षित करने की दिशा में अहम कदम है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि उपलब्धता से जुड़े सभी तथ्यों को समाहित करते हुए एक स्पष्ट और तथ्यपरक प्रतिवेदन शीघ्र तैयार किया जाए, ताकि आगे की कार्रवाई समय पर की जा सके। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान सहित जिला और प्रखंड स्तर के कई अधिकारी मौजूद थे। जिला प्रशासन औद्योगिक विकास को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध है।
https://ift.tt/ugwqGNF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply