बरेली में शादी से इंकार करने पर एक युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवती ने अपने प्रेमी की कॉस्मेटिक शॉप पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। परिवार की सहमति से शादी भी तय हो गई थी, लेकिन बाद में युवक और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। दो साल से रिलेशनशिप, शादी भी थी तय
प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की दोस्ती इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिहार कला गांव निवासी युवक आसिफ से हुई थी। दोनों दो साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। रिश्ते की बात दोनों परिवारों तक पहुंची और शादी तय हो गई थी। युवती का आरोप है कि कुछ समय बाद आसिफ और उसके घर वालों ने शादी से मना कर दिया। जब युवती ने कारण पूछा तो उसे तरह-तरह की बातें कहकर टाल दिया गया। इससे वह मानसिक रूप से टूट गई। प्रेमी की दुकान पर पहुंचकर खाया जहर
शनिवार शाम युवती कुतुबखाना बाजार स्थित आसिफ की कॉस्मेटिक दुकान पर पहुंची। दुकान पर पहुंचकर युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से कहा कि मैं तुमसे आखिरी बार पूछ रही हु कि क्या तुम मुझसे शादी करोगे। जिस पर आसिफ ने फिर से शादी करने से मना कर दिया। वहां बातचीत के दौरान उसने अचानक जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। दुकान और बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। दहेज में कार की मांग
जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने बताया कि हम दोनों का 2 साल से रिलेशनशिप था। शादी तय हो गई थी। फिर आसिफ के घर वाले मना करने लगे कि लड़की मोटी है जॉब करती है। लड़की शहर की है, इसलिए हम शादी नहीं करेंगे। फिर आसिफ भी मना करने लगा। आसिफ ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि मैं तुमसे बात कर सकता हु लेकिन शादी नहीं कर सकता। आसिफ के घर वाले दहेज की मांग कर रहे है। कार मांग रहे है। आसिफ ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया है। मेरी इज्जत चली गई, अब मैं जी कर क्या करु, इसलिए जब मैं जिंदगी से हार गई तो मैने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि युवती द्वारा जहर खाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मामले में युवती के बयान दर्ज किए गए हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को जुटाया जा रहा है।
https://ift.tt/29EVtAi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply