मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड स्थित एक मकान में चल रहे हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने इस छापेमारी में मास्टरमाइंड सहित कुल 9 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को काफी समय से गोला बांध रोड इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। शनिवार को नगर एएसपी (सहायक पुलिस अधीक्षक) सुरेश कुमार को एक घर के भीतर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के खेल की गुप्त सूचना मिली। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, नगर थाना की पुलिस के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने चिह्नित मकान पर अचानक छापेमारी की, जिससे घर के भीतर भगदड़ मच गई। डिजिटल तरीके से ऑनलाइन संचालित था सट्टा पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से सट्टा संचालित करने वाले और दांव लगाने वाले कुल 9 व्यक्तियों को दबोच लिया। एएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पूरा खेल डिजिटल तरीके से ऑनलाइन संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकद राशि, कई मोबाइल, लैपटॉप और सट्टेबाजी से जुड़े हिसाब-किताब के रजिस्टर बरामद किए हैं। इन लैपटॉप और मोबाइल के जरिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के मैचों एवं अन्य खेलों पर दांव लगाया जा रहा था। पुलिस बोली- आरोपियों से पूछताछ जारी है पकड़े गए आरोपियों को नगर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सिंडिकेट के तार किन अन्य शहरों या बड़े बुकी से जुड़े हुए हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि गिरोह के सदस्य एक विशेष ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को जोड़ते थे और पैसों का लेनदेन ऑनलाइन वॉलेट और कैश दोनों माध्यमों से होता था। एएसपी ने मीडिया को बताया कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध जुए या सट्टेबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस सफल कार्रवाई से इलाके के सट्टेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क की पूरी जड़ तक पहुंचा जा सके।
https://ift.tt/HKAg2z9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply