औरैया में जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन का चार वर्षीय निर्वाचन रविवार को अजीतमल कस्बे के गांधीनगर स्थित एसोसिएशन कार्यालय पर संपन्न हुआ। इस चुनाव में रविंद्र राजपूत को निर्विरोध कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। एसोसिएशन की नई टीम में डॉ. अनिरुद्ध प्रताप सिंह को चेयरमैन, राहुल गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष मिश्रा को महासचिव, शिवम कुमार सिंह को संयुक्त सचिव और मनोज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। इसके अतिरिक्त, राजीव कुमार गुप्ता, महेश कुमार शर्मा, उमा मिश्रा, सत्यम मिश्रा और शिवम कुमार को सदस्य बनाया गया है। उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन से धीरेंद्र सचान और ओलंपिक एसोसिएशन औरैया से अविनाश कुमार ने पर्यवेक्षक के रूप में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अनुशासन संबंधी कार्रवाई के लिए अवैतनिक महासचिव पद पर मनीष मिश्रा को अधिकृत किया गया है। नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने और वॉलीबॉल खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर नृपेन्द्र यादव, राजेश राजपूत सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/XACGbLO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply