लखनऊ के आलमबाग थानाक्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने एक ई-रिक्शा पर ‘नो हेलमेट’ का चालान कर दिया। चालक के पास चालान का मैसेज पहुंचा तो वो हैरान रह गया। चालक अभी भी नहीं समझ पा रहा कि आखिर हेलमेट लगाने का नियम कब से बन गया। आलमबाग के अवध चौराहे पर 17 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे ई-रिक्शा UP 32 XN 8897 का चालन हो गया। चालन ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते किया गया जो एक हजार रुपए का था। चालक ने जब चालन का विवरण पढ़ा तो उसके होश उड़ गए। उसमें दो पहिया गाड़ी बिना हेलमेट के चलाए जाने की बात लिखी थी। लेकिन फोटो ई-रिक्शा का लगा था। वहीं गाड़ी की कैटगरी में थ्री व्हीलर लिखा था।
https://ift.tt/NY1aRXE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply