लखनऊ में केजीएमयू लव जिहाद मामले को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन। आम नागरिक के बैनर तले विभिन्न अस्पताल के चिकित्सकों , मेडिकल छात्रों अधिवक्ताओं , सामाजिक कार्यकर्ताओं और एसिड सरवाइवर्स ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आरोपी डॉक्टर रमीज औ केजीएमयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। ‘केजीएमयू में लव जिहाद शर्मनाक’ ‘प्रदर्शनकारियों ने केजीएमयू प्रशासन मुर्दाबाद , केजीएमयू में लव जिहाद बंद करो’ के नारे लगाए। प्रदर्शन में शामिल डॉक्टर अभिषेक पांडे ने कहा कि केजीएमयू में लव जिहाद की खबर सबके सामने है। यह घटना संज्ञान में आने के बाद भी केजीएमयू में एक बड़ा प्रदर्शन हुआ था मगर उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हम लोग केजीएमयू प्रशासन को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी डॉक्टर रमीज के खिलाफ कार्रवाई हो और पीड़िता को न्याय मिले। केजीएमयू जैसे मेडिकल संस्थान में लव जिहाद जैसी शर्मनाक घटना सामने आई है जिससे हम सभी डॉक्टर बेहद नाराज हैं। नई कमेटी की मांग डॉक्टर अभिषेक ने कहा कि हम लोगों को बताया गया था कि एक कमेटी गठित की जा रही है मगर अभी तक उसकी कमेटी ने कोई भी उचित कार्रवाई नहीं किया। यह बिल्कुल स्पष्ट हो रहा है कि सिर्फ खानापूर्ति के लिए यह कमेटी गठित की गई है। एक महिला डॉक्टर के खिलाफ ऐसी चीज हो रही है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। केजीएमयू ने जो विशाखा कमेटी बनाई है वह लाचार है उसमें लव जिहाद का समर्थन करने वाले लोग शामिल हैं। ऐसी कमेटी बनाई जाए जिसमें पुलिस प्रशासन से जुड़े हुए लोग , डॉक्टर , अधिवक्ता और महिला चिकित्सक शामिल हो। इस कमेटी को भंग किया जाए इस पर हम लोगों को बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। ‘पीड़िता के सहयोगियों को डराया गया’ प्रदर्शन में शामिल डॉक्टर ताविषि मिश्रा ने कहा कि यह प्रदर्शन हम लोग एक डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए कर रहे हैं। इस पूरी घटना में केजीएमयू प्रशासन की लापरवाही सीधे तौर पर उजागर हो रही है जो अब तक उसे पीड़िता को न्याय नहीं दे सका। एक महिला के लिए कमेटी गठित की गई और उस कमेटी में किसी महिला का ना होना ही kgmu की लापरवाही को दर्शाता है। पीड़िता के जो बैचमेट मेडिकल छात्रा है उनको इतना डरा दिया गया कि वह हमारे साथ प्रदर्शन में नहीं आ रहे हैं। ‘इंसानियत के लिए सबको आगे आना चाहिए’ ताविषि ने कहा कि पीजी छात्रों को डरा दिया गया फेल करने का दबाव बनाया गया है कि वह कोई भी आवाज नहीं उठा रहे हैं , ना कुछ बता रहे हैं। बहुत सारी चीज सामने नहीं निकल कर नहीं आ रही है मगर अंदरूनी जो दबाव है छात्र उसे महसूस कर रहे हैं। यह घटना किसी भी नागरिक के साथ हो सकती थी यहां सिर्फ डॉक्टर की बात नहीं है बल्कि इंसानियत और न्याय की बात है। आज समाज के विभिन्न वर्ग और संगठन के लोग हमारे साथ खड़े हैं और हम पीड़िता को न्याय जरूर दिलाएंगे।
https://ift.tt/Hh0CxTo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply