गोरखपुर महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही टैलेंट हंट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कल यानी रविवार पंजीकरण का अंतिम दिन है। स्थानीय कलाकारों को सशक्त मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कराई जा रही इस प्रतियोगिता के ऑडिशन दो और तीन जनवरी को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन गोरखपुर विकास प्राधिकरण के दिशा-निर्देश में गोरखपुर महोत्सव आयोजन समिति की ओर से कराया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, इसका मुख्य उद्देश्य गोरखपुर और आसपास के जिलों में मौजूद कलाकारों को एक व्यवस्थित, पारदर्शी और प्रतिष्ठित मंच उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी प्रतिभा बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच सके। लोकगीत से लेकर थियेटर तक मिलेगा मौका टैलेंट हंट प्रतियोगिता में लोकगीत, सुगम संगीत, समूह एवं एकल नृत्य, वादन (इंस्ट्रूमेंटल), थियेटर और मिमिक्री जैसी कलात्मक विधाओं को शामिल किया गया है। सभी श्रेणियां खुले आयु वर्ग के लिए रखी गई हैं, जिससे हर उम्र के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। आयोजकों का मानना है कि इससे परंपरागत और आधुनिक दोनों तरह की कलाओं को बढ़ावा मिलेगा। आज तक ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक कलाकार आज रविवार तक गोरखपुर महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। तय समय सीमा के बाद पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। पंजीकरण के बाद प्रतिभागियों को निर्धारित तिथियों पर ऑडिशन में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। चयनित कलाकारों को मुख्य मंच पर प्रस्तुति जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह ने बताया कि ऑडिशन के बाद चयनित कलाकारों को गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रस्तुति का अवसर दिया जाएगा। इससे कलाकारों को शहर के साथ-साथ बाहर से आने वाले दर्शकों के बीच पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। आयोजकों का कहना है कि टैलेंट हंट प्रतियोगिता के माध्यम से गोरखपुर की सांस्कृतिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी और स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत मंच उपलब्ध होगा।
https://ift.tt/KRcJniI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply