सीतापुर में पिता–पुत्र की गोली मारकर हत्या के मामले में शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद दोनों शवों को पुलिस निगरानी में उनके गांव रवाना किया गया। दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में तनाव और शोक का माहौल बना हुआ है। हालांकि आरोपी के बंद घर के बाहर पुलिस की तैनाती रही है। मालूम हो कि मृतक अख्तर खां और उनके पुत्र मैसर खां का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों के पैनल द्वारा संपन्न की गई, ताकि किसी भी तरह की शंका की गुंजाइश न रहे। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को एंबुलेंस के माध्यम से लखीमपुर खीरी जनपद के मितौली स्थित उनके गांव भेजा गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शवों को रवाना करते समय भारी पुलिस बल तैनात रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे रास्ते पुलिस फोर्स की निगरानी में शव भेजे गए। वहीं, एहतियातन आरोपियों के गांव में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस के अनुसार, यह दोहरा हत्याकांड पुरानी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है। शुक्रवार शाम मुख्य आरोपी टामू और उसके भाइयों ने मिलकर पिता–पुत्र को गोली मार दी थी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले में मृतक के दामाद महफूज की तहरीर पर मुख्य आरोपी टामू और उसके चार भाइयों समेत कुल छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी टामू समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोहरे हत्याकांड को लेकर गांव और आसपास के इलाकों में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/HnyzZeK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply