DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

16 वर्षीय छात्र ने किया सुसाइड, यौन शोषण का आरोप:कोचिंग संचालक करता था ब्लैकमेल, गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम

किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत की संदिग्ध आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस घटना में एक कोचिंग संचालक पर शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तरगाछ बैंक चौक पर मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मेन रोड पर घंटों फंसे वाहन, पुलिस आश्वासन के बाद खुला जाम दोपहर एक बजे शुरू हुआ धरना प्रदर्शन और पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। इस दौरान मुख्य मार्ग पर वाहन फंसे रहे। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग नामजद आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी थी। यह घटना 28 अक्टूबर की बताई जा रही है। पोठिया के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्था कॉलोनी, छत्तरगाछ निवासी देवनंदन रॉय ने अपने घर लौटकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। देवनंदन दसवीं कक्षा का छात्र था और पढ़ाई में होनहार माना जाता था। बड़ा भाई बोला-अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल मृतक छात्र के बड़े भाई देवाशीष रॉय ने छत्तरगाछ मियांबस्ती निवासी कोचिंग संचालक आदिल रब्बानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देवाशीष के अनुसार, आदिल लंबे समय से देवनंदन का शारीरिक शोषण कर रहा था। आरोप है कि होस्टल में अकेला पाकर उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें की जाती थीं और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता था। प्रताड़ना से परेशान होकर देवनंदन ने छोड़ दी थी कोचिंग देवाशीष ने बताया कि प्रताड़ना से परेशान होकर देवनंदन ने कोचिंग छोड़ दी और पौआखाली चला गया, लेकिन आरोपी ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। देर रात व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए धमकियां देकर उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। इस प्रताड़ना के कारण देवनंदन गहरे अवसाद में चला गया और अंततः उसने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के दस दिन बाद आपत्तिजनक वीडियो आया था सामने आत्महत्या के लगभग दस दिन बाद एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी को मृतक छात्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी होस्टल का है जहां देवनंदन पढ़ाई करता था। वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक छात्र की मां ने भावुक होकर कहा कि उनका बेटा निर्दोष था और आरोपी की हरकतों से वह अंदर से टूट गया था। उन्होंने बताया कि उनका बेटा रात-रात भर सो नहीं पाता था। एफआईआर दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी नहीं देवाशीष रॉय ने पहाड़कट्टा थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें आदिल रब्बानी के अलावा तैयबपुर झीनाखोर निवासी जिसान को भी नामजद आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का उल्लेख है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी का क्षेत्र में प्रभाव होने के कारण पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर रही है। कोल्था कॉलोनी में तनाव का माहौल, कार्रवाई की मांग कोल्था कॉलोनी में तनाव का माहौल है और होस्टल में रह रहे अन्य छात्रों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से मिलकर त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसडीपीओ-2 मांगलिश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं ठाकुरगंज इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि 04 जनवरी 2026 को आरोपी के घर पर इस्तेहार चिपकाया जाएगा और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। यह मामला कोचिंग संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा और संचालकों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। फिलहाल छत्तरगाछ में सन्नाटा है, लेकिन लोगों का आक्रोश थमा नहीं है। अब सबकी नजर पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी है।


https://ift.tt/cn0O6Ay

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *