दैनिक भास्कर ने KGMU को 10 व्हीलचेयर सौंपीं। दैनिक भास्कर अपने समूह संस्थापक दिवंगत रमेशचंद्र अग्रवाल के जन्मदिन को प्रेरणा उत्सव के रूप में मना रहा है। इसी के तहत संस्थान की लखनऊ यूनिट ने KGMU को व्हीलचेयर दान की। इससे पहले डॉ. राममनोहर लोहिया संस्थान को भी 10 व्हीलचेयर दी थीं। शनिवार को KGMU में हुए इस आयोजन में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान भी पहुंची थीं। चौहान ने कहा कि दैनिक भास्कर समूह की यह पहल समाज के लिए नजीर है। स्वास्थ्य सेवाओं समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से ही स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक मानवीय और प्रभावी बनाया जा सकता है। ‘किसी मीडिया संस्थान का ऐसा पहला प्रयास’ चौहान दैनिक भास्कर समूह की इस पहल को दिवंगत रमेशचंद्र अग्रवाल की स्मृति में किए गए प्रेरणादायी कार्य के रूप में सराहा। उन्होंने कहा- अभी तक यह सुना और देखा था कि किसी कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर है या स्पॉन्सर है। यहां किसी मीडिया संस्थान को खुद ऐसा प्रयास करते देख रही हूं। यह पहली बार है। इस अवसर पर दैनिक भास्कर की ओर से महिला आयोग की अध्यक्ष को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया। मरीजों को मिलेगी राहत KGMU की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि 10 व्हीलचेयर मिलने से मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल परिसर में होने वाली दैनिक परेशानियों से काफी राहत मिलेगी। इस दौरान KGMU फैकल्टी फोरम के अध्यक्ष और डीन डॉ. केके सिंह, कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. ऋषि सेठी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. भास्कर सहित बड़ी संख्या में फैकल्टी मेंबर्स और सीनियर डॉक्टर मौजूद रहे।
https://ift.tt/gKz5nZC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply