एटा जिले के अलीगंज बाजार में कचौड़ी खरीद रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पिटाई के बाद उसके सिर पर पत्थर मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने अलीगंज कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। घायल युवक की पहचान सिकंदरा राऊ निवासी रोहित (20) पुत्र पप्पू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रोहित के अनुसार, वह बाजार में पूड़ी-कचौड़ी खरीद रहा था, तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसने आरोप लगाया कि चार-पांच राजपूत लड़कों ने उसे लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा। उनके पास चाकू भी थे। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया। रोहित ने बताया कि वह अलीगंज में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सजावट का काम करता है। इस मामले पर अलीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/YjRvQ7I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply