संभल जिले में उधार सामान के पैसे मांगने पर मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। असमोली थाना क्षेत्र के दर्जनों दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। असमोली गांव के उमेश गिल, गौरव कुमार, राजीव, रामकुमार सिंह, अभिषेक कुमार, जितेंद्र, पप्पू, धर्मवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, गौतम कुमार और बलबीर सिंह सहित कई दुकानदारों ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के मोहल्ला होली वाला में उनकी कॉस्मेटिक, परचून और अन्य सामान की दुकानें हैं। गांव का विपिन पुत्र स्व. ऋषिपाल अक्सर उनकी दुकानों से उधार सामान लेता है। दुकानदारों के मुताबिक, जब वे विपिन से उधार के पैसे मांगते हैं, तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है और एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। एक दिन सुबह करीब 11 बजे विपिन बाजार में डंडा लेकर आया और दुकानदारों को धमकी देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत पर विपिन नामक युवक को पूछताछ के लिए लाया गया था। शिकायत में सत्यता पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। दुकानदार रोहित ने बताया कि विपिन उनकी दुकान से उधार सामान लेता है और लाठी-डंडे लेकर झगड़ा करता है। रोहित ने यह भी आरोप लगाया कि विपिन ने उनकी दुकान से 20,000 रुपये निकाल लिए थे। अन्य दुकानदारों ने भी बताया कि वे सभी विपिन से परेशान हैं, क्योंकि वह जबरन सामान ले जाता है और पैसे नहीं देता। सोनू नामक एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि जब वह तालाब की तरफ गया था, तब विपिन ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसने भी पुलिस से की है। विपिन पर बूढ़े बाबा की जात लगाने वाले श्रद्धालुओं की जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने का भी गंभीर आरोप है।
https://ift.tt/l7pPcgh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply