झांसी में बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वह बाजार से पैदल घर जा रहा था। तभी बेकाबू बस ने टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, घर नहीं पहुंचने पर परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। एक दिन बाद चौकी गए तो हादसे का पता चला। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर उनको युवक की लाश मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली के पास हुआ है। बाजार से पैदल घर जा रहा था मृतक का नाम संतोष राजपूत (40) पुत्र रमेश राजपूत था। वह तालबेहट के उगरपुर गांव के रहने वाले थे। पिछले कई सालों से वह बिजौली में मकान बनाकर रह रहे थे। परिजन भारत राजपूत ने बताया कि संतोष खेती किसानी करते थे। गुरुवार को संतोष हंसारी बाजार गए थे। शाम को लौटकर नहीं आए तो तलाश शुरू की। मगर उनका कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन शाम को बिजौली चौकी में जाकर शिकायत की। तब पता चला कि हंसारी से पैदल घर आते वक्त संतोष को एक बस में टक्कर मार दी थी। इससे वह घायल हो गए थे। पुलिस ने उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तब पता चला कि कुछ देर पहले ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। संतोष के तीन बच्चे हैं संतोष की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। संतोष की दो बेटी 21 साल की करिश्मा और 19 साल की अनामिका और एक 17 साल का बेटा अक्षय है। तीनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
https://ift.tt/sdXiLV0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply