नालंदा में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पुलिस और सीनियर नेताओं के सामने एक-दूसरे को गालियां दी। हालात ऐसे हो गए कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कार्यकर्ताओं को अलग करना पड़ा। आखिर में जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। उधर, बवाल के बीच मंच संचालक बार-बार सभी से बैठने की अपील कर रहे थे, लेकिन जब कार्यकर्ता शांत नहीं हुए, तो मंच पर बैठे नेता एक-एक कर मंच से उतरकर घर निकल गए। नालंदा में जदयू कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई, गाली-गलौच और एक-दूसरे को देख लेने की धमकी का वीडियो सामने आया है। दरअसल, शनिवार को जिले में हाल में खत्म हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के जश्न में जनता दल यूनाइटेड की ओर से कार्यकर्ता आभार समारोह का आयोजन किया गया था। जिले के सोगरा स्कूल मैदान में दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और नेताओं और उनके समर्थकों की भीड़ जुटी थी। इसी दौरान कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए। कार्यकर्ता आभार समारोह में हंगामे की 3 तस्वीरें अब जानिए, आखिर किस बात को लेकर भिड़े कार्यकर्ता कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि कि आभार समारोह में समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, अस्थावां विधायक जितेंद्र कुमार और इस्लामपुर विधायक रोहिल रंजन सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। लेकिन जश्न का माहौल तब तनावपूर्ण हो गया जब किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अनूप सिंह ने खुलेआम आरोप लगाते हुए कहा कि सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है। ‘नीतीश कुमार के साथ गद्दारी’ का लगाया गंभीर आरोप अनूप सिंह ने तल्ख लहजे में कहा कि केवल खास लोगों को ही निमंत्रण दिया गया है। जिन लोगों ने ऐसा किया है, वे लोग नीतीश कुमार के साथ गद्दारी कर रहे हैं। ऐसे लोग अपने मन से सबकुछ कर रहे हैं, समाजवाद को लेकर नहीं चल रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने पर अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार के समर्थकों की ओर से गाली-गलौज किया जाने लगा। मंच पर कुछ खास लोगों को तवज्जो दिए जाने को लेकर भी दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। गाली गलौज से बात हाथापाई तक पहुंची और आखिर में बीच बचाव के बाद जब कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे से अलग किया गया तो उन्होंने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। मंच से खिसके जनप्रतिनिधि, अपील भी नहीं आई काम उधर, बढ़ते हंगामे और खुलेआम मारपीट को देखते हुए मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि धीरे-धीरे वहां से खिसकने लगे। मंच से बार-बार शांत रहने की अपील की जाती रही, लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़े रहे। घटना को लेकर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि झगड़ा नहीं हुआ है, आपस में थोड़ी नाराजगी थी। सभी नीतीश कुमार के सिपाही हैं। किसको निमंत्रण दिया गया और किसको नहीं, यह काम जिलाध्यक्ष का है। जिलाध्यक्ष ने लगाया चुनाव में पार्टी विरोधी काम का आरोप जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि अनूप सिंह पर चुनाव के दौरान जदयू के पक्ष में काम नहीं करने का आरोप है। स्थानीय विधायक ने उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर संगठन को पत्र भी लिखा है। इसी कारण उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया था। अरशद ने दावा किया कि हंगामा केवल अनूप सिंह द्वारा ही किया गया। बेगूसराय में पवन सिंह के गाने पर गिरिराज ने गमछा लहराया उधर, एनडीए की बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर शनिवार को तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश कुमार की ओर से कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हर्ष गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हुए। इस अवसर पर तमाम प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता रही की भोजपुरी स्टार पवन सिंह के चर्चित गाना जोड़ी मोदी नीतीश के हिट हो गईल बजते ही मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खुद को गमछा लहराने से नहीं रोक सके। मंच पर मौजूद नेताओं ने जब गमछा लहराना शुरू किया तो कार्यक्रम में उपस्थित लोग खड़े होकर झूमने लगे। काफी देर तक भगवा गमछा लहराता रहा, जिससे माहौल पूरी तरह से भगवामय हो गया। गिरिराज बोले- बेगूसराय में 7 में से 5 सीटों पर कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने एनडीए को एक बार फिर मिली प्रचंड जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। कहा है कि बेगूसराय के सात में से पांच सीट पर एनडीए को जीत मिली है और बिहार में एक बार फिर जो पर सरकार बनी है इसका सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज बीजेपी और एनडीए इस ऊंचाई पर पहुंची है। जीत किसी की हो, लेकिन उसके मूल में कार्यकर्ता होते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आज एनडीए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और सम्मान समारोह आयोजित करना अच्छी पहल है। रजनीश कुमार की संगठन में अच्छी पकड़ रही है। विधान पार्षद और पार्टी में राष्ट्रीय मंत्री रह चुके हैं।
https://ift.tt/ZixH8nF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply