DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

43 KG कैटैगरी में गोरखपुर की प्रीति यादव प्रथम:46 किलोग्राम में वाराणसी की नेहा ने मारी बाजी, बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

मऊ जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हो गया है। 25 से 27 दिसंबर, 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा डॉ. भीम राव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में आयोजित की गई थी। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मनोज राय के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्या और पूर्व प्रत्याशी विधानसभा अशोक सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्रीड़ाधिकारी डी.पी. सिंह ने बुके और बैज देकर अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में सभी सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। 43 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रीति यादव प्रथम, अयोध्या छात्रावास की आकृति द्वितीय तथा अंकिता यादव और पायल यादव (कानपुर मंडल) तृतीय स्थान पर रहीं। 46 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी की नेहा पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की निशा और आकृति तथा अयोध्या छात्रावास की अदिति सिंह तृतीय रहीं। 49 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की कविता प्रथम, अयोध्या छात्रावास की आकांक्षा यादव द्वितीय और साक्षी (अयोध्या) व वर्षा सिंह (आगरा) तृतीय रहीं। 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज की कामिनी यादव प्रथम, आगरा की श्वेता पारस द्वितीय तथा वाराणसी की रिया और अयोध्या की खुशबू तृतीय स्थान पर रहीं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रीति भारती प्रथम, वाराणसी की वंदना द्वितीय तथा अयोध्या हॉस्टल की शिखा यादव और आगरा की जैस्मीन तृतीय रहीं। 61 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी की खुशी चौहान प्रथम, गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की अवनी राठी द्वितीय तथा अयोध्या छात्रावास की अंबिका यादव और गोरखपुर मंडल की सौम्या तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव उमेश चंद्र उपाध्याय, आजमगढ़ कुश्ती संघ के सचिव प्रवीण कुमार, जिला कुश्ती संघ के सचिव मंगल सिंह, ओमेंद्र सिंह, राजीव जायसवाल, अखिलेश खरवार, भूपेंद्र नाथ, रितेश, सोनिया कुमारी, रीमा यादव, निर्णायक प्रेम चंद्र यादव, रामानंद यादव, गोरखनाथ यादव और प्रेम चंद्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़ जय प्रकाश यादव ने किया। अंत में, क्रीड़ाधिकारी डी.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों और खेल प्रेमियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


https://ift.tt/Gob7gJ8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *