करहल में पूर्व डीसीबी चेयरमैन डॉ. रामकुमार यादव के आवास पर समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव अंकुर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को इंसानियत के खिलाफ बताया। सांसद आदित्य यादव ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस निर्णय और कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सरकार के रवैये को ‘दोहरे चरित्र वाला’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मानवाधिकारों की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी सच्चाइयों पर सरकार चुप्पी साध लेती है। सांसद ने जोर देकर कहा कि सरकार को केवल मदद और निंदा तक सीमित न रहकर कड़े फैसले लेने चाहिए। सांसद आदित्य यादव ने ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह बैठक आगे भी जारी रहेगी और आपसी मेलजोल बना रहेगा। उन्होंने दोहराया कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और ‘PDA’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की विचारधारा पर काम करती है। पार्टी के दरवाजे हर समाज के लिए खुले हैं। कफ सिरप कांड को लेकर सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले की सच्चाई को जनता के सामने रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का काम आरोपियों को बचाना नहीं, बल्कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मौके पर पूर्व डीसीबी चेयरमैन डॉ. रामकुमार यादव, महिला सभा की प्रदेश सचिव मलिका यादव, जिला महासचिव रामनारायण बाथम, जीवन यादव, प्रधान शैलेन्द्र सिंह यादव, अम्भुज यादव, गुलशन यादव, सुधीर यादव, दीपक यादव, राजेन्द्र सिंह, प्रधान कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/v5ABFLq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply