भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के ओलापुर गांव में शनिवार को भीषण आग लगने से तीन परिवारों के घर और सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में राकेश कुमार मंडल, संजय तांती और श्रीनाथ तांती के घर पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में सब कुछ खाक हो गया। घटना के समय तीनों परिवारों के सदस्य घर में सो रहे थे। अचानक धुआं और आग की लपटें देखकर उनकी नींद खुली। सभी ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घर से बाहर निकलकर शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पानी और अन्य उपलब्ध साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग भारी नुकसान कर चुकी थी। आग लगने से घरों में रखा खाने का राशन, मक्का, गेहूं, चावल, कपड़े, बर्तन, जरूरी दस्तावेज और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इस घटना में कई बकरियों की भी जलकर मौत हो गई। पीड़ित परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और वे अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। आग लगने के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पीरपैंती थाना प्रभारी नीरज कुमार को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया गुलसागर रजक भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मुखिया ने अंचलाधिकारी को सूचना देकर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है।
https://ift.tt/udPsh53
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply