गोरखपुर नगर निगम में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय समन्वय बैठक हुई। बैठक में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा और निर्देश दिए गए: जल निकासी समस्या
एचएन सिंह चौराहा से आदित्यपुरी तिराहा होते हुए गोरधोईया नाला तक जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता को सर्वे कर परियोजना बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बिना अनापत्ति नाला बनाए जाने पर उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश भी दिए गए।
खिचड़ी मेले से पहले अधूरे कार्य
खिचड़ी मेले को देखते हुए निर्धारित रूटों पर लोक निर्माण विभाग के अधूरे कार्य जल्द पूरे कराने के निर्देश दिए गए।
पैडलेगंज–नौसड़ रोड नाला
इस नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कराने और पैडलेगंज बुद्धा गेट के पास 100 मीटर नाला निर्माण कराने के निर्देश दिए गए।
करीमनगर–स्पोर्ट सिटी नाला
करीमनगर, फर्टिलाइजर रोड स्पोर्ट सिटी के नाले का लेवल लोक निर्माण विभाग के नाले के अनुसार तय कर कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
नालों के बेड लेवल की समस्या
लोक निर्माण विभाग के नालों का बेड लेवल आसपास की कॉलोनियों से ऊंचा होने पर जलभराव की आशंका जताई गई। दोनों विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
भविष्य की परियोजनाएं
भविष्य में जल निकासी से जुड़ी परियोजनाएं बनाने से पहले नगर निगम से समन्वय कर कैचमेंट एरिया व लेवल के अनुसार डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए।
विरासत गलियारा नाला
विरासत गलियारा में मानक के अनुरूप कार्य न होने से सिपेज की शिकायतों पर लोक निर्माण विभाग को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए गए।
सूरजकुंड, सिधारीपुर
यहां अब तक नाला कनेक्ट न होने पर इसे जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
हड़हवा फाटक से एचएन सिंह तक नाला
नाले के लेवल को लेकर मिल रही शिकायतों पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।
स्ट्रीट लाइट हैंडओवर
जिन सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, उनकी स्ट्रीट लाइट नगर निगम को हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए।
राजघाट सड़क निर्माण
राजघाट स्थित अंत्येष्टि स्थल के पास उतरने वाली सड़क के निर्माण के लिए सेतु निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
नालों की सफाई व्यवस्था
जहां भी नाला निर्माण हो रहा है, वहां सफाई के लिए हर 3 मीटर फिक्स स्लैब के बाद 2 मीटर खुला स्लैब रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर शहर में जल निकासी और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना रहा।
https://ift.tt/8bOFDcZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply