मथुरा के बलदेव विकासखंड की ग्राम पंचायत कंजौली घाट में मतदाता सूची से लगभग 750 वोट काटे जाने के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्रवाई वर्तमान ग्राम प्रधान और बीएलओ नरेंद्र सिंह की मिलीभगत से की गई। उनका दावा है कि ग्राम प्रधान ने आगामी पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से अपने विरोधी और असहमत मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटवाए। शिकायत करने पर उन्हें धमकियां भी मिलीं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में दो दिन पहले जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश से शिकायत की गई थी। हालांकि, कोई ठोस कार्रवाई न होने से उनकी नाराजगी बढ़ गई, जिसके बाद शनिवार को अवकाश के दिन भी वे डीएम कार्यालय पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि बीएलओ नरेंद्र सिंह को तत्काल पद से हटाया जाए। वे पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना जारी रहेगा। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके वोट काटकर संवैधानिक अधिकारों का हनन किया गया है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और चेतावनी दी कि यदि इस मामले का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
https://ift.tt/3SkpEo9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply