हापुड़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वीर बाल दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए साहिबज़ादों के अद्वितीय बलिदान को नमन किया। मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि 26 दिसंबर 1705 को गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे, साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह ने मात्र 6 और 9 वर्ष की आयु में धर्म, आस्था और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उन्होंने अत्याचार और धर्म परिवर्तन के दबाव के बावजूद झुकने से इनकार कर दिया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित कर उनके असाधारण बलिदान को उचित सम्मान दिया है, जो पूर्ववर्ती सरकारें नहीं कर पाई थीं। अखिलेश पर साधा निशाना कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुनील शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश यादव कब तक बच्चे बने रहेंगे। अब उन्हें परिपक्व राजनीति करनी चाहिए।” बलिदान इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि साहिबज़ादों की कथा केवल शहादत की नहीं, बल्कि अदम्य साहस और सत्य पर अडिग रहने की मिसाल है। जिला अध्यक्ष कविता माधरे ने बताया कि सरहिंद के नवाब वजीर खान के आदेश पर उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था, लेकिन उनका विश्वास नहीं डिगा। उनका बलिदान इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा और युवा पीढ़ी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। इस दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, प्रफुल्ल सारस्वत उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी राजेश शर्मा कोषाध्यक्ष कपिल एसएम, ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया, पूर्व मंत्री मदन चौहान, जगदीश प्रधान,अशोक शर्मा बंदूक वाले, पंडित सहदेव शास्त्री, कुणाल चौधरी, प्रमोद जिंदल और मिडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ मौजूद रहे।
https://ift.tt/4aLpK9F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply