समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने की, जबकि संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया। इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उर्वरक विक्रेता और कृषि समन्वयक उपस्थित रहे। प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने उर्वरक विक्रेताओं को किसानों को निर्धारित दर पर ही उर्वरक की बिक्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पॉश मशीन से बिल देने, स्टॉक पंजी और वितरण पंजी को अद्यतन रखने के भी सख्त निर्देश दिए। प्रमुख ने रबी मौसम के दौरान किसानों को उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने पर जोर दिया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सन्नी कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि किसी उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसे कालाबाजारी मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी विक्रेताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि वे स्टॉक और रेट बोर्ड दुकान के बाहर प्रदर्शित करें। उन्हें दुकान बंद न करने और यदि कहीं जाना हो तो दुकान बंद करके सूचना चिपकाने को कहा गया कि कितने दिनों तक दुकान बंद रहेगी। विक्रेताओं को प्रतिदिन बोर्ड पर अद्यतन मूल्य और बीज-खाद की स्टॉक संख्या लिखने को भी कहा गया। बैठक में किसान सलाहकार सुभाष चंद्र झा उर्फ विदुर जी, अनिल कुमार महतो, चंद्रशेखर कुमार, अजीत राउत, BTM प्रियंका कुमारी, ATM मोनिका कुमारी, प्रहलाद कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, अवध शरण यादव, प्रमुख प्रतिनिधि रामचंद्र पासवान, गौरी शंकर यादव, लल्लू सिंह सहित अन्य खाद विक्रेता मौजूद रहे।
https://ift.tt/qw52eQA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply