इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में आगरा कानपुर हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया। पैदल घर लौट रहे एक मजदूर को पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर की मौत हो गई जबकि बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बीते शुक्रवार रात पिलखर गांव निवासी करीब 50 वर्षीय सुनील मजदूरी का काम खत्म करने के बाद सड़क किनारे से पैदल अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान शहर की ओर से बकेवर की तरफ जा रहे 28 वर्षीय बाइक सवार अवधेश ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सुनील और बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया जबकि बाइक सवार का इलाज चल रहा है। मृतक सुनील के परिवार में पत्नी अनीता और दो बेटे दीपक और जीतू हैं। मृतक के बेटे जितेंद्र गोयल ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह काम करके घर लौट रहे थे तभी पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके पिता की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/UbnPR1J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply