अयोध्या में एक किसान की खाद लेते समय तबीयत बिगड़ी। वो एक दम से फर्श पर गिर पड़े। पास मौजूद लोग उन्हें डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन तब तक रास्ते में बुजुर्ग किसान ने दम तोड़ दिया। मौत की वजह ठंड लगना बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना शनिवार को रंगसैया साधन सहकारी समिति पर हुई। मामला पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भदरसा कस्बे का है। जानकारी के अनुसार, भदरसा थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी भलाई (60) यूरिया खाद लेने के लिए सहकारी समिति पहुंचे थे। खाद लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे वहीं गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें पास के डॉक्टर के पास पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग किसान को बेहतर इलाज के लिए अन्य स्थान पर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक किसान भदाई के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा गब्बू उससे छोटा सब्बू सलमानी, मुंबई में मेहनत मजदूरी करता है। जबकि छोटा बेटा नब्बू सलमान घर पर पिता भदाई के साथ रहता है। पिता की मौत की जानकारी मिलने के बाद मुंबई में रह रहे दोनों बेटे घर के लिए निकल चुके हैं। परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि बधाई को पिछली बार ठंड में हार्ट अटैक आया था। लेकिन उसे समय समय रहते इलाज हो गया था। बच गए थे। परिजनों के मुताबिक हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई जा रही है। परिजन मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं। बेटों के आने के बाद ही आगे कुछ तय होगा। फिलहाल किसान की मौत के सटीक कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए उनकी मौत का कारण ठंड लगना बताया जा रहा है। परिजन शव अपने साथ ले गए इस बारे में भदरसा पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश साहनी ने बताया कि मृतक के परिजन शव को अपने साथ ले गए हैं। पुलिस को अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद सहकारी समिति परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ठंड के मौसम को देखते हुए किसानों और बुजुर्गों के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की। प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बुजुर्ग किसान की मौत कैसे हुई है।
https://ift.tt/3eNhOx8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply