समस्तीपुर के विद्यापति नगर इलाके में शनिवार दोपहर बाद दो गाड़ियों की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। मृतक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान दोनों गाड़ियों की टक्कर से वो हादसे की चपेट में आ गया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 122 बीके बजरंगी चौक के पास की है। गाड़ियों की चपेट में आने वाला शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बछवाड़ा और दलसिंह सराय की ओर से आ रही कारों के बीच हुई टक्कर बताया जा रहा है कि बजरंगी चौक के पास एक कार बछवाड़ा की ओर से आ रही थी, जबकि दूसरी कार दलसिंहसराय की ओर से आ रही थी। इसी दौरान चौक पर दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पीपल के पेड़ से जा टकराईं। इस घटना में सड़क किनारे खड़ा एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को विद्यापति सामुदायिक हेल्थ सेंटर ले जाने की तैयारी रही थी, तभी उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने भी घायल को मृत बताया। एयरबैग खुलने से कार सवारों को मामूली चोटें आईं उधर, दोनों कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं, दोनों कारों की टक्कर के बाद एयर बैग खुल गए, जिससे अंदर बैठे लोगों को मामूली चोटें आई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। लेकिन किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं की। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। आस-पास के लोगों से शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उधर, पुलिस ने वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। माना जा रहाज्ञ। है कि मृतक किसी अन्य जगह का रहने वाला था। सड़क से गुजरते वक्त अधिक ठंड के कारण चाय पीने के लिए दुकान के समीप रुका था। इसी दौरान वह वहां की चपेट में आ गया।
https://ift.tt/Nlt6cLG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply