चिकित्सा विश्वविद्यालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल परिसर में सुगम और सम्मानजनक आवागमन की सुविधा के मकसद से दैनिक भास्कर समूह ने ये पहल की है।इससे विशेष रूप से बुजुर्ग, गंभीर रोगियों और दिव्यांग और महिला मरीजों को फायदा मिलेगा। ये पहल सभी के लिए नजीर कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि दैनिक भास्कर समूह की ये पहल समाज के लिए नजीर है।स्वास्थ्य सेवाओं समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से ही स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक मानवीय और प्रभावी बनाया जा सकता है। उन्होंने दैनिक भास्कर समूह की इस पहल को स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल जी की स्मृति में किए गए प्रेरणादायी कार्य के रूप में सराहा। इस अवसर पर दैनिक भास्कर की ओर से महिला आयोग की अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। मरीजों को मिलेगी राहत KGMU की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि 10 व्हीलचेयरें मिलने से मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल परिसर में होने वाली दैनिक परेशानियों से काफी राहत मिलेगी। ये भी रहे मौजूद इस दौरान KGMU फैकल्टी फोरम के अध्यक्ष और डीन डॉ.केके सिंह, कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.ऋषि सेठी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेश कुमार, डॉ. भास्कर सहित बड़ी संख्या में फैकल्टी मेंबर्स और सीनियर डॉक्टर मौजूद रहे।
https://ift.tt/W36Tymb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply