जौनपुर के माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘प्रतिस्पर्धा’ का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन, बालकों के खो-खो फाइनल मैच में मेजबान माउंट लिट्रा जी स्कूल ने क्यूबा इंटरनेशनल स्कूल उसरहटा, शाहगंज को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह और माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रबंधक अरविंद सिंह ने शानदार नृत्य प्रस्तुति के लिए पीहू खरे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत के लिए नहीं, बल्कि शरीर और मस्तिष्क के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। ऐसे आयोजन खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारते हैं, जिससे वे आगे चलकर देश और समाज का नाम रोशन करते हैं। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोनाली सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलते हैं। उन्होंने जोर दिया कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जो बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने में मदद करता है। खेलकूद को बढ़ावा देने से बच्चों में निखार आता है। अतिथियों ने खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान अभिभावकों ने भी दौड़, चम्मच दौड़, गुब्बारा फोड़ दौड़, रस्साकशी और कुर्सी चयन सहित कई खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह और विख्यात सिंह ने विजेता अभिभावकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मैच में शिवसंत सिंह और रंजीत यादव ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ और विद्यालय के संरक्षक रमेश सिंह, प्रदेश मंत्री राकेश सिंह, कर्नल आलोक सिंह, सरोज सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, अरुण सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, साहब लाल यादव, विपनेश श्रीवास्तव, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधतंत्र के सहायक दिनेश सिंह और कार्तिकेय सिंह ने किया।
https://ift.tt/Kf5vFQr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply