उन्नाव के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक घरेलू विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3:15 बजे की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीडी नगर निवासी 24 वर्षीय सत्यम सोनी का अपने बड़े भाई 27 वर्षीय शिवम सोनी से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। सत्यम, गणेश सोनी के पुत्र थे। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर शिवम ने चाकू से सत्यम पर हमला कर दिया। यह हमला घर के पास ही किया गया, जिससे सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन तत्काल घायल सत्यम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक यादव और थाना कोतवाली सदर प्रभारी चंद्रकांत मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ था और क्या पहले भी दोनों भाइयों के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती थी। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी और आरोपी शिवम सोनी की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Sn2tkoD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply