आरा-बक्सर फोरलेन पर धरहरा और ढकाईच गांव के बीच घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। डीसीएम ट्रक आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर से टकरा गया, जिसमें डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है। यह दुर्घटना अत्यधिक कम दृश्यता के कारण हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीसीएम वाहन खाली कार्टून के बंडल लेकर पटना के शक्ति धर्म कांटा, बाईपास रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से वाराणसी के नकेन (राजातालाब) की ओर जा रहा था। वाहन पर वैष्णो इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का माल लदा हुआ था। DCM का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जैसे ही डीसीएम धरहरा और ढकाईच गांव के बीच फोरलेन पर पहुंचा, घने कोहरे के कारण आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर का अनुमान नहीं लग पाया और डीसीएम उससे जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि DCM का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। PNC की टीम और कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची हादसे की सूचना मिलते ही PNC की टीम और कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और फरार ट्रेलर चालक की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता बताया। पीएनसी की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम को फोरलेन से हटवाकर यातायात को बहाल कराया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कोहरे के मौसम में फोरलेन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/8PcwNLZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply