कैमूर के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 20 स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा से सात आंखें चोरी हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में आक्रोश है। स्थानीय निवासी संजय यादव ने बताया कि यह चोरी पिछले दो दिनों से लगातार हो रही है। चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया है। संजय यादव के अनुसार, चोरी गई इन आंखों की कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि यह भक्तों के लिए श्रद्धा का विषय है। इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए…. आपस में चंदा इकट्ठा करके माता की नई आंखें लगवाई जाएंगी घटना के बाद स्थानीय मोहल्ले के लोग एकजुट हो गए हैं। मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने निर्णय लिया है कि आपस में चंदा इकट्ठा करके माता की नई आंखें लगवाई जाएंगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मंदिर परिसर में चारों तरफ CCTV लगा दिए गए हैं। पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है।
https://ift.tt/Xw9cr8f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply