हरदोई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा और जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने सिख धर्म के वीर बालकों के बलिदान को याद करते हुए बताया कि कम उम्र में देश और धर्म के लिए प्राणों की आहुति देना भारतीय संस्कृति की महान परंपरा का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यालय में वीर बाल दिवस से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में वीर बालकों के जीवन, त्याग और संघर्ष से जुड़े चित्र और जानकारियां प्रदर्शित की गईं, जिसमें उपस्थित लोगों ने गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर भाजपा नेता कीर्ति सिंह, सौरभ सिंह, गौर गंगेश पाठक, सुहाना जैन, आकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, साहस और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वीर बालकों के बलिदान को स्मरण कर समाज में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना था।
https://ift.tt/0sYlJZS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply