महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले गोरखपुर शहर में बिजली विभाग से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद के नेतृत्व में हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार नगर देवेन्द्र कुमार यादव को सौंपा।
इस दौरान प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रदर्शन के समय कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली से जुड़ी समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की। अब जानिए सभी मांगें – उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाई जाए।
– बिजली राहत योजना के तहत एकमुश्त छूट राशि (₹750/₹500) का लाभ बंद पड़े कनेक्शनों को भी दिया जाए, ताकि उन्हें आसानी से चालू किया जा सके।
– न्यायालय के आदेश के बावजूद लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों पर रोक लगे और पुराने मीटर ही बने रहें।
– प्रदेश में बिजली की दरें कम की जाएं और आम उपभोक्ताओं को लगभग 500 यूनिट तक बिजली में छूट दी जाए।
– बिजली राहत योजना 2025–26 की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए।
– गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाए।
– बिजली चेकिंग के दौरान वैध अनुमति के साथ महिला कर्मचारी की मौजूदगी अनिवार्य हो और गरीब जनता को परेशान न किया जाए। महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने कहा कि गोरखपुर शहर में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की “विद्युत बिल माफी योजना” का सही लाभ आम जनता को नहीं दे रहे हैं। तय तारीख होने के बावजूद लोग बार-बार बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। अधिकारी और कर्मचारी टालमटोल कर रहे हैं और बंद पड़े बिजली कनेक्शन भी चालू नहीं किए जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली चेकिंग के नाम पर विभाग के कर्मचारी बिना अनुमति लोगों के घरों में घुस रहे हैं और आम जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। इसके अलावा न्यायालय की रोक के बावजूद गोरखपुर शहर में लगातार स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सात सूत्री मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली बहुत महंगी है, जिससे लोग बिजली का बिल चुकाने में असमर्थ हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि गरीब लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाए और आम जनता को करीब 500 यूनिट तक बिजली बिल में छूट मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि बिजली चेकिंग के दौरान विभाग की टीम किसी महिला कर्मचारी के साथ और उपभोक्ता की वैध अनुमति लेकर ही घर में प्रवेश करे, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।
इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, पीसीसी सदस्य राजेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष जयनरायन यादव, देवेन्द्र निषाद धनुष, सदानन्द पाण्डेय, सुरेन्द्र पासवान, राकेश मौर्या, अविनाश पति त्रिपाठी, प्रभात चतुर्वेदी, सुहेल अंसारी, अभिषेक राय गांधी, आशीष प्रताप सिंह सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/TjAi3xy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply