जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़ित ने मूसानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मूसानगर थाना क्षेत्र निवासी ऋषि राज शुक्ला गजनेर रोड स्थित एक निजी कंपनी (कैंप अकोला) में कार्यरत हैं। पीड़ित का आरोप है कि 25 तारीख को शाम करीब 4 बजे कुछ युवक बाइक से उनकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने ऋषि राज को जबरन दुकान से खींचकर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें अपमानित करने का प्रयास भी किया और जान से मारने की गंभीर धमकियां दीं। ऋषि राज किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाए। घटना के बाद पीड़ित ऋषि राज शुक्ला ने मूसानगर थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ लिखित तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cNpOKhZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply