अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ औरैया के पूर्व जिलाध्यक्ष कैप्टन कृपाल सिंह राठौड़ का निधन हो गया है। उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने पर प्रेमानंद आश्रम से चिचौली अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। कैप्टन राठौड़ के आकस्मिक निधन से जिले के सैनिक संगठनों और क्षत्रिय महासभा औरैया में शोक की लहर है। वह क्षत्रिय महासभा औरैया के भी लंबे समय तक जिलाध्यक्ष रहे थे। इसके अतिरिक्त, वह कई अन्य सामाजिक संगठनों से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ औरैया ने उनके पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज लपेटकर उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष कैप्टन बी.डी. यादव, जिला महासचिव मनमोहन सिंह सेंगर, मनोहर सिंह सेंगर, विक्रम सिंह राजावत, दलवीर सिंह राठौर, मानसिंह चौहान, कैप्टन जगपाल सिंह भदौरिया, सुरेश सिंह सेंगर, करने सिंह कुशवाहा, विनोद सिंह सेंगर, नरेंद्र सिंह सेंगर, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार चतुर्वेदी और गिरेन्द्र सिंह परिहार प्रमुख रूप से शामिल थे।
https://ift.tt/p5rSGFU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply