कुशीनगर जिले में पुलिस ने बीते 24 घंटे में पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान कुल 123 पशु बरामद किए गए और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। थाना कसया पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक से क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे 51 पशु (34 भैंस और 17 पड़वा) बरामद किए। इस मामले में खीरवा, थाना सरधना, जनपद मेरठ निवासी राजा पुत्र कल्लू को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में, थाना हाटा पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान एक अन्य कंटेनर वाहन से 72 पशु जब्त किए। इनमें 20 भैंस, 2 भैंसा और 50 पड़वा शामिल थे। इस कार्रवाई में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। हाटा में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सोबीन पुत्र छोटे (निवासी सेरसखेड़ा, थाना मुड़ापांडें, जनपद मुरादाबाद), रहीशू पुत्र मुंशी, सरफू पुत्र पोस्ती और आसिफ पुत्र सरफू (तीनों निवासी मंधियाई, थाना सरधना, जनपद मेरठ) के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी गिरफ्तारियों और बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। कुशीनगर पुलिस द्वारा पशु क्रूरता के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।
https://ift.tt/tkL8lEd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply