बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में गोंडा में राष्ट्रीय योगी महासंघ ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट से अंबेडकर चौराहे तक मार्च निकाला और बांग्लादेश सरकार तथा वहां की प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया है। अंबेडकर प्रतिमा के पास प्रदर्शनकारियों ने ‘बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद’, ‘यूनुस सरकार मुर्दाबाद’ और ‘हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बंद हो’ जैसे नारे लगाए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो। राष्ट्रीय योगी महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि जब बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, तो बांग्लादेशी भारत में कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। संगठन ने प्रधानमंत्री से बांग्लादेश सरकार से तुरंत बात करें सख्य चेतावनी दें कि अगर हिंदुओं पर अत्याचार नहीं बंद हुआ तो भारत के हिंदू आंदोलन करेंगे। वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को मदद सुनिश्चित करने और भारत में बांग्लादेश के राजदूत को बुलाकर सख्त हिदायत देने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जल्द बंद नहीं हुए, तो आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत के हिंदू एकजुट होकर बांग्लादेश की ओर कूच करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। विरोध प्रदर्शन में अमित कुमार, प्रदीप कुमार, वैभव, प्रवीण, सत्यम, रामदेव, प्रदीप, संदीप, राहुल, रवि सहित राष्ट्रीय योगी सेना के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/BpqzkGR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply