लखनऊ में NEET छात्रा ने घर में कहासुनी के बाद गोमती नदी में छलांग लगा दी। उसके पिता CISF में कमांडो हैं। उनकी तैनाती मुंबई में है। फिलहाल वह घर आए हुए थे। कहासुनी के बाद घर से निकलकर कहीं चली गई। परिवार ने आशियाना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन महानगर के पास रिवरफ्रंट पर एक लड़की का शव उतराता मिला। पुलिस ने परिवार से शिनाख्त कराई तो वह NEET छात्रा का ही था। मृतका की पहचान संतोष कुमार की बेटी रिया कुमारी के रूप में हुई। घर पर बाहर से कुंडी लगा दी थी बलिया के संतोष कुमार का परिवार आशियाना सेक्टर-पी में रहता है। संतोष 2 दिन पहले ही मुंबई ड्यूटी से लखनऊ स्थित अपने घर आए थे। उनके सामने ही किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद बेटी रिया कुमारी नाराज होकर घर के बाहर निकल गई। उसने घर के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगा दी थी। पड़ोसी से दरवाजा खुलवाया घरवालों ने दूसरी मंजिल पर जाकर पड़ोसी से दरवाजा खुलवाया। छात्रा को ढूंढना शुरू किया। काफी देर ढूंढने के बाद जब वो नहीं मिली तो आशियाना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे। इस दौरान पुलिस को रिवर फ्रंट से शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने पारिवारिक जनों को शव की शिनाख्त के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे पिता ने शव की पहचान बेटी रिया के रूप में की। रिया इंटर पास करके NEET की तैयारी कर रही थी। परिवार में एक भाई, मां-पिता और दादी हैं। ऑटो से पहुंची थी रिवर फ्रंट पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि रिया ऑटो से गोमती नगर रिवर फ्रेंड के लिए निकली थी। इस दौरान उसने ऑटो ड्राइवर से फोन लेकर अपनी सहेली को फोन करके बताया था कि वह गोमती नगर रिवर फ्रंट जा रही है। पुलिस को शक हुआ कि महानगर रिवर फ्रंट में जो शव मिला है वो उनकी बेटी का है। पुलिस की शुरुआती जांच में घरेलू कलह सामने आ रही है।
https://ift.tt/KbkVqwp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply