हरदोई के संडीला क्षेत्र में किसानों के खेतों से अवैध रूप से मिट्टी निकालने का मामला सामने आया है। मंडई इमाम चौक, संडीला निवासी किसान दिलीप कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। किसान दिलीप कुमार के अनुसार, पूर्व में दर्ज शिकायतों की जांच उपनिरीक्षक करुणेश पाठक ने की थी। 18 दिसंबर 2025 की जांच रिपोर्ट में अवैध खनन की पुष्टि हुई थी। जांच के दौरान ग्राम मुन्नूखेड़ा से एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया था। ट्रैक्टर चालक रूबील पुत्र मुसीर, निवासी गोगांवां उमराव, संडीला ने स्वीकार किया कि किसान के खेत गाटा संख्या 1564 से भी बड़ी मात्रा में मिट्टी निकाली गई थी। किसान का आरोप है कि इस स्वीकारोक्ति के बावजूद चोरी की धाराओं में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि खेत को गहरे गड्ढों में बदल दिया गया है, जिससे खेती प्रभावित हुई है। किसान ने मांग की है कि चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और हुए नुकसान की भरपाई की जाए। इस मामले पर संडीला इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी का ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। किसानों का आरोप है कि प्रशासन की ढिलाई के कारण अवैध खनन जारी है, और समय पर सख्त कदम उठाने से ऐसे मामलों पर रोक लग सकती है।
https://ift.tt/hoUaeYO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply