बहराइच में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने 48 उपनिरीक्षकों और 141 महिला व पुरुष आरक्षियों को नई तैनाती दी है। यह तबादला सूची शनिवार को जारी की गई। जारी सूची के अनुसार, लाइन में तैनात विपिन सिंह और वशिष्ठ कुशवाहा को थाना दरगाह भेजा गया है। अखिलेश कुमार और श्री कृष्ण यादव को थाना रिसिया, जबकि राघवराम और अमरनाथ चौहान को थाना रानीपुर में तैनाती मिली है। उमेश चंद्र तिवारी और विश्वकर्मा यादव को थाना विशेश्वरगंज भेजा गया है। राजकिशोर यादव, अमित प्रकाश और राजेंद्र यादव को थाना पयागपुर में उपनिरीक्षक बनाया गया है। नरसिंह यादव और त्रिपुरारी उपाध्याय को कोतवाली कैसरगंज, वहीं अनिल यादव और परमानंद को जरवल थाने में स्थानांतरित किया गया है। इन उपनिरीक्षकों के अलावा, 141 महिला और पुरुष आरक्षियों को भी जिले के विभिन्न थानों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने बताया कि ये तबादले जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।
https://ift.tt/jLwH7NK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply