DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वेस्ट यूपी में पोस्टर से गायब क्यों हैं पंकज चौधरी?:पश्चिम में BJP के ज्यादातर दफ्तरों पर अभी भी भूपेंद्र के पोस्टर; वेलकम प्रोग्राम से कंट्रोवर्सी

उत्तर प्रदेश भाजपा के नए ‘चौधरी’ यानी पंकज चौधरी वेस्ट यूपी में भाजपा के पोस्टरों से फिलहाल गायब हैं। पंकज चौधरी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बने करीब 15 दिन होने को आए, लेकिन पश्चिम में भाजपा के ज्यादातर कार्यालयों पर अभी भूपेंद्र ही चमक रहे हैं। यहां तक कि मेरठ में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लगे बैकड्रॉप में भी अभी तक पंकज चौधरी को जगह नहीं मिल पाई है। सवाल ये उठता है कि क्या ये मामला महज पोस्टर में जगह नहीं बना पाने तक सिमटा है या फिर मसला वेस्ट यूपी में पार्टी कार्यकर्ताओं के दिलों में जगह नहीं मिल पाने का है। पार्टी भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि भाजपा के नए चौधरी वेस्ट की कंट्रोवर्सी में उलझ गए हैं। जिस तरह लखनऊ के पांच सितारा होटल में उन्होंने संगठन को नजरंदाज करके वेस्ट यूपी के विधायकों की वेलकम पार्टी में शिरकत की, उससे पश्चिम का संगठन मन मसोसकर रह गया है।
पार्टी के एक जिम्मेदार नेता ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के प्रोटोकॉल के विपरीत जाकर लखनऊ में वेस्ट यूपी के कुछ विधायकों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बैकड्रॉप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा लिखा गया जबकि पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष को कार्यक्रम में बुलाया तक नहीं गया। इससे पार्टी के भीतर की गुटबाजी को बढ़ावा मिला है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भाजपा के नए ‘चौधरी’ कुर्सी संभालते ही भूपेंद्र चौधरी के गढ़ वेस्ट यूपी में कंट्रोवर्सी का शिकार हो गए हैं? एक BJP नेता इस पर कहते हैं, किसी जिले में भी प्रोग्राम हो तो वहां के जिलाध्यक्ष से पहले पूछा जाता है, पंकज चौधरी ने तो इतनी बड़े आयोजन में शिरकत की और क्षेत्र की टीम से बात करना तक मुनासिब नहीं समझा। इससे विवाद तो पैदा होगा ही। मेरठ में क्षेत्रीय कार्यालय के पोस्टर में भी जगह नहीं बना सके पंकज चौधरी
28 दिसंबर को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी मेरठ और गाजियाबाद के दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी का यह पहला पश्चिम दौरा है। पश्चिम की टीम इसे लेकर तैयारियों में भी जुटी है। क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने इसे लेकर मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय पर मीटिंग्स भी की हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं, उसी की तस्वीर पार्टी कार्यालय पर लगे बैकड्रॉप से गायब है। BJP विधायक बोले- भूपेंद्र के करीब सिसोदिया नहीं बदलने दे रहे पोस्टर
वेस्ट UP के एक भाजपा विधायक ने दैनिक भास्कर से कहा- सत्येंद्र सिसोदिया निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नए अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं। भूपेंद्र चौधरी ने ही उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया था। इसलिए उन्होंने अभी तक क्षेत्रीय कार्यालय के बैकड्रॉप में भूपेंद्र को हटाकर पंकज चौधरी को स्थान तक नहीं दिया है। इस विधायक ने यहां तक कहा कि अमूमन नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ता मिठाई बांटकर खुशी मनाते हैं। लेकिन पंकज चौधरी की ताजपोशी पर वेस्ट यूपी में ऐसा नहीं हुआ। सिसोदिया अभी भी भूपेंद्र का ही दामन थामें हैं और पंकज चौधरी को नजरंदाज कर रहे हैं। पंकज चौधरी की वेलकम पार्टी पर सिसोदिया ने उठाए सवाल
लखनऊ के पांच सितारा होटल क्लार्क अवध में 23 दिसंबर की रात कुंदरकी के भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह की ओर से पंकज चौधरी के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया पहले ही सवाल खड़ा कर चुके हैं। सिसोदिया ने दैनिक भास्कर से कहा- लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम वेस्ट यूपी भाजपा की ओर से आयोजित नहीं किया गया था। हमें इसकी कोई सूचना भी नहीं दी गई थी। कार्यक्रम में वेस्ट यूपी भाजपा को जो बैकड्रॉप लगाया गया वह भी गलत है। कार्यक्रम किसी जनप्रतिनिधि की ओर से आयोजित था और वेस्ट यूपी के कुछ विधायकों ने इसमें हिस्सा लिया था। लेकिन हमें न इसकी जानकारी थी और न ही निमंत्रण। पार्टी प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्यक्रम में वेस्ट यूपी भाजपा का नाम इस्तेमाल करना गलत था। संभवत: भूलवश ऐसा हुआ हो।


https://ift.tt/H1tbglj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *