आजमगढ़ में छह बहनों में इकलौते भाई की डूबकर मौत:परिजनों ने तीन आरोपियों पर लगाया हत्या का आरोप, SP ग्रामीण ने संभाली जांच की कमान
आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र में 17 सितंबर को तालाब में डूब कर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक की बहनों और रिश्तेदारों ने जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मेरा भाई तीन दोस्तों के साथ लखराम पोखरा पर नहाने गया था। जहां पोखरे में डूब कर मौत हो गई। परिजनों को मामले की जानकारी मृतक के फोन के माध्यम से दी गई। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से पास के अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने में नगर थाने की पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पर 3 दिन जाने के बाद भी जब थाने से न्याय नहीं मिला। तब जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार से मिलकर मामले की शिकायत की। जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से जब युवक डूबने लगता है तो उसके साथ गए तीन युवक ना तो शोर मचाते हैं और ना ही बचाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में युवक की डूब कर मौत हो जाती है। मृतक युवक की पहचान दीपक गौड़ 18 पुत्र तूफानी गौड़ के रूप में हुई है। दीपक गौड़ के पिता की 2019 में ही मौत हो गई है। दीपक छह बहनों में इकलौता भाई था। बहन बोली दोषियों को मिले सजा इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए मृतक दीपक गौड़ की बहन पम्मी गॉड ने बताया कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन भाई अपने तीन साथियों आयुष ठठेरा अमन ठठेरा और लिटिल चौरसिया के साथ पास के पोखरे में नहाने गया था। जहां जब भाई डूबने लगा तो यह सभी लोग मौके से भाग गए। इस मामले को लेकर तीन बार थाने पर जा चुकी हूं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। वही आयुष ठठेरा का मामा सतीश ठठेरा इस मामले में पैसा देकर समझौता की बात कर रहा है। ऐसे में हमारी मांग है कि इस मामले में जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। एसपी ग्रामीण ने संभाली जांच की कमान इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से नहाते समय युवक गहरे पानी में चला गया। हालांकि उसके दोस्तों ने भी बचाने का प्रयास नहीं किया गया। इस पूरे मामले की जांच मेरे द्वारा की जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply