लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के रैथा गांव में किसान के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। देर रात परिवार के सोने की तैयारी कर रहा था, तभी घर के भीतर संदिग्ध आवाजों से हड़कंप मच गया। चोर घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी समेट ले गए। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर रैथा गांव निवासी किसान रामू सिंह के घर शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। चोर सीधे उस कमरे तक पहुंचे, जहां परिवार का कीमती सामान रखा हुआ था। कमरे का ताला तोड़कर उन्होंने अलमारियों में रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। खटखटाहट से टूटी नींद, बाहर से बंद थे दरवाजे रामू सिंह ने बताया कि जब वे परिवार के साथ सोने जा रहे थे, तभी एक कमरे से खटखटाहट की आवाज सुनाई दी। दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन सभी कमरों के गेट बाहर से बंद पाए गए। उन्होंने अपने दोनों बेटों अनुराग सिंह और निरंतर सिंह को आवाज दी, लेकिन उनके कमरे भी बाहर से बंद थे। पीछा करने पर चोरों ने की फायरिंग स्थिति गंभीर देख रामू सिंह ने घर में दूध देने वाले राजाराम को फोन कर बुलाया। राजाराम के पहुंचने पर किसी तरह गेट खोला गया। इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। खुद को घिरता देख चोरों ने पीछा कर रहे लोगों पर दो राउंड फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। नई बहू के जेवरात भी ले गए चोर चोर पायल, अंगूठी, करधनी समेत लाखों रुपये के जेवरात और करीब 22 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। खास बात यह है कि चार दिसंबर को ही रामू सिंह के छोटे बेटे निरंतर सिंह की शादी हुई थी और नई बहू के सभी जेवरात उसी कमरे में रखे हुए थे, जिसे चोरों ने निशाना बनाया। गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद रैथा गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
https://ift.tt/ym35dfZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply